डॉ राजेन्द्र प्रसाद की मनायी गई जयंती

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | December 5, 2025 6:11 PM

पूर्णिया. शहर के नेवालाल चौक के समीप स्थित माघोपाड़ा वसंत विहार के मॉर्डन विद्या निकेतन में भारत रत्न से सम्मानित भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 141वीं जयंती मनायी गई. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.पन्ना लाल जायसवाल की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य जायसवाल ने कहा कि राजेन्द्र बाबू स्वतंत्रता सेनानी के साथ ही सादगी पसंद व्यक्तित्व के धनी थे. शिक्षिका रीता जायसवाल ने बताया कि राजेन्द्र बाबू एक नेक दिल इंसान के प्रतिरूप थे. उच्चतर विद्यालय कसबा के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कृष्णानंद ठाकुर ने कहा कि वे करुणा, दया, निष्कपटता, अहिंसा एवं मेधा के प्रतिमूर्ति थे. इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने भी अपने विचार प्रकट किये. वक्ताओं में आलोक कुमार, रवि राज, प्रिया झा, गुडडु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है