किसानों को समर्पित है डबल इंजन की एनडीए सरकार : खेमका

खेमका बोले

By AKHILESH CHANDRA | December 10, 2025 6:39 PM

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने बुधवार को बेगमबाद पैक्स में धान खरीद केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर पैक्स समिति के सदस्य एवं किसान उपस्थित थे. विधायक श्री खेमका ने इस मौके पर मौजूद पांच उन्नत किसानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया . विधायक ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार किसानों को समर्पित है और लक्ष्य है कि किसानों को कम लागत में अधिक आय मिले. उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से एसएफसीएस द्वारा एमएसपी पर किसानों के धान की खरीद और भुगतान डीबीटी से होता है. विधायक ने कहा कि पैक्स को अब अन्य फसलों की खरीद, उर्वरक लाइसेंस, गोदाम निर्माण और पेट्रोल पंप संचालन जैसे अधिकार भी दिए गए हैं, जिससे किसानों को बड़ी सुविधा मिलेगी. खेत तक बिजली पहुंचने से सिंचाई सरल और सस्ती हुई है. पीएम किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं से किसानों को निरंतर लाभ मिल रहा है. एनडीए को पूर्णिया और बिहार में भारी जनसमर्थन मिलने पर विधायक ने मातृ शक्ति तथा जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा पूर्णिया ने सत्य, विकास और सुशासन को चुना है. अब विकसित और आत्मनिर्भर पूर्णिया का लक्ष्य है. विधायक श्री खेमका ने विश्वास जताया कि 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के नगर निकाय चुनाव में एनडीए समर्थित प्रत्याशी जनता के आशीर्वाद से बड़ी भारी संख्या में विजयी होंगे और विहार के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे. इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद फुलिया देवी, सोना देवी, गोविंद साह, संजय सिंह, अजय साह, मंगल महलदार, बादल पासवान, प्रकाश साह, सोनू ऋषिदेव, कलानंद महलदार तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है