फोरलेन से महावीर चौक तक बनने वाले तटबंध पर विचार-विमर्श
कसबा
कसबा. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अनिल कुमार साहा के आह्वान पर महावीर चौक कसबा में राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के विवाह मंडप प्रशाल हाॅल में सामाजिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में फोरलेन से महावीर चौक तक बनने वाले तटबंध में प्रतिमा विसर्जन, छठ धाम एवं मुक्तिधाम निर्माण पर गंभीर मंथन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने की.. मंच संचालन अनिल कुमार साहा ने किया. बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारी में अंचलाधिकारी रीता कुमारी ,कसबा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, कसबा थाना के एसआई सुशील कुमार सिंचाई एवं बाढ़ विभाग के कार्यपालक अभियंता पूर्णिया प्रमंडल अनुपम कुमार,अजीत कुमार पटेल, कनीय अभियंता संजय गुप्ता, उप मुख्यपार्षद सुभाष कुमार के अतिरिक्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. वक्ताओं ने बारी-बारी से फोरलेन सड़क से महावीर चौक तक बनने वाले बांध से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये. सारे सुझावों को एवं विचारों पर मंथन के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कसबा में मिट्टी की प्रतिमा पूजन के उपरांत विसर्जन हेतु एक पक्का रैंप बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त छठ धाम की शोभा के लिए एवं व्रतधारियों के आवागमन के लिए चढ़ाव एवं उतार की सीढ़ी के अतिरिक्त जो व्रतधारी छठ में दंड देते हो उनके लिए दो रैंप पक्का भी बनाया जाएगा. इन सारे प्रस्तावों को सर्वसम्मति से लिखित प्रस्ताव लेकर पारित किया गया. इसके अतिरिक्त मुक्तिधाम बनने के मुद्दे पर भी गहन मंथन विचार विमर्श हुआ. बैठक में पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही मुक्तिधाम के लिए जगह उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य किया जाएगा. बैठक का संचालन कर रहे अनिल कुमार साहा ने बारी-बारी से सारे प्रस्ताव पर प्रकाश डाला. बैठक के उपरांत बांध का स्थल निरीक्षण करने आए मुख्य अभियंता अनवर जमाल एवं अधीक्षण अभियंता श्याम किशोर प्रसाद ने भी स्थल निरीक्षण कर एवं बैठक में लिए गए प्रस्ताव की जानकारी लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष राधा रमण प्रसाद ,जेपी सेनानी वीरेंद्र विद्यार्थी, दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साह, सचिव सुमित कुमार, कौशल कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल कुमार यादव, बमबम साह, छठधाम समिति के विक्रम कुमार मुन्ना नायक श्याम कुमार के साथ-साथ दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
