विस चुनाव की तैयारी को ले जनसुराज की बैठक, प्रत्याशी पर किया विचार-विमर्श

विधानसभा चुनाव की तैयारी और प्रत्याशी चयन को लेकर जनसुराज की बैठक हुई.

By AKHILESH CHANDRA | October 6, 2025 6:29 PM

धमदाहा. विधानसभा चुनाव की तैयारी और प्रत्याशी चयन को लेकर जनसुराज की बैठक हुई. बैठक में संभावित प्रत्याशी को लेकर प्राथमिक सदस्य व पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया. धमदाहा स्थित मां तारा विवाह भवन में हुई बैठक में सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों, संभावित प्रत्याशी, पदाधिकारियों की भागीदारी रही. बैठक में खास तौर पर राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक राहुल झा और राजेश ठाकुर राहुल झा और राजेश ठाकुर भी मौजूद थे. जिला महासचिव डॉ कृष्ण मोहन बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

बैठक को विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों ने संबोधित किया. इसमें सालिनी यादव, डॉ बीके ठाकुर, दिलीप ठाकुर, तौहीद अली शामिल रहे. सभी ने उम्मीदवारी के समर्थन में अपनी बातें कहीं. इस दौरान जिला महासचिव, जिला महिला अध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी और जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक के साथ ही सभी संबंधित प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल रहे. उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद पर्यवेक्षक को सौंपी. बताया गया कि राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक इन संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे. यह कार्यक्रम तीन से आठ अक्टूबर तक सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है.

कार्यक्रम में मौजूद जनसुराज के नेता

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला महासचिव डॉ कृष्ण मोहन, पर्यवेक्षक राहुल झा और राजेश ठाकुर, राज्य कोर कमेटी सदस्य कुमार नरेंद्र, विधानसभा प्रभारी शहनवाज आलम, सोभकांत महतो, महिला अध्यक्ष सुनीता सिंह, कार्यालय प्रभारी अमरनाथ सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष सदन भगत, विधानसभा के संभावित प्रत्याशी सालिनी यादव, डॉ बी के ठाकुर, दिलीप ठाकुर, तौहीद अली समेत कई संस्थापक सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है