सामूहिक विवाह को समाज के लिए सार्थक पहल बताया

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | December 2, 2025 7:22 PM

पूर्णिया. समाजसेवी अनिल चौधरी ने कहा है कि बीते सोमवार को जिस तरह से निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ है वह काबिले तारीफ है. पूर्णिया में भी एक से एक बढ़कर दानवीर है, जिनके एकमात्र प्रयास से दीनहीन मजबूर परिवार के लिए एक खुशियों प्रदान की है. श्री चौधरी ने कहा कि पैसे के अभाव में कई ऐसे परिवार हैं जो समय पर अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्स डॉक्टर एके गुप्ता के अथक प्रयास की बदौलत बेटियों की शादी धूमधाम से हुई. श्री चौधरी ने कहा कि आज के दौर में गरीब परिवार के लिए बेटियों की शादी काफी कठिन है. इस स्थिति में सामूहिक विवाह का आयोजन समाजिक विसंगतियों को दूर करने के सार्थक पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है