छठ को ले बढ़ी कद्दू की डिमांड तो रेट छूने लगे आसमान
नहाय-खाय को लेकर पूर्णिया में जमकर हुई कद्दू की बिक्री
नहाय-खाय को लेकर पूर्णिया में जमकर हुई कद्दू की बिक्री
खुश्कीबाग छठ बाजार में 40 से 80 रुपये तक बिका कद्दू
पूर्णिया. सूर्योपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार तैयार है. पूरा बाजार छठ की सामग्री से पट चुका है. बाजार भी अब पूरा छठमय हो चुका है. शहर के सभी फुटपाथ नारियल, सूप, डाला, गन्ना, नारियल सहित इस पूजा में उपयोग में लायी जानेवाली तमाम तरह की चीजों से पटे हुए हैं. शनिवार को नहाय खाय के साथ चार दिनों के सूर्योपासना का महापर्व छठ की शुरुआत होगी. नहाय खाय के दिन कद्दू भात की परंपरा है. इस दिन व्रती पूरी पवित्रता के साथ अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी और आंवले की चटनी आदि का भोग लगाकर प्रसाद तैयार करती हैं. कद्दू की सब्जी और भात लोग बनाते हैं और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. इस पर्व में चूंकि कद्दू की डिमांड बढ़ गई है इसलिए इसका रेट भी आसमान छूने लगा है. सामान्य दिनों में 20 से 25 रूपए तक बिकने वाला कद्दू शुक्रवार को खुश्कीबाग छठ बाजार में 40 से 80 रूपए तक बेचा गया. खुश्कीबाग में कद्दू लेने आए सुधीर ठाकुर, संजय दास आदि ने बताया कि उन्होंने 80 रुपए में कद्दू खरीदा.पड़ोसी जिलों में भी जा रहा पूर्णिया के खेतों का कद्दू
अलबत्ता इस बार पूर्णिया के खेतों में उपजाया जाने वाला कद्दू पड़ोसी जिलों में भी भेजा जा रहा है. नहाय खाय के लिए बाजार में कद्दू का बड़ा एराइवल बाजारों में हुआ है. इसके भाव में भी हल्का उतार चढ़ाव के साथ-साथ अस्सी पर स्थिरता बनी हुई है. बरसौनी से आए किसान सुधीर साह ने कहा कि इस बार छठ बाजार की सोचकर पहले से ही कद्दू की खेती बड़े पैमाने पर की थी. उनके पड़ोसी किसानों ने भी कद्दू उपजाया है जो पैकार के माध्यम से दूसरे जिलों में भीभेजा जा रहा है. खुश्कीबाग के विक्रेताओं ने बताया कि इस दफा कद्दू की कमी नहीं है. पहले से ही बाजार में लगातार कद्दू का आवक हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
