उद्योग मंत्री से की सिटी औद्योगिक क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण की मांग
पूर्णिया
पूर्णिया. भाजपा नेता एवं समाजसेवी राजकुमार यादव एवं पूर्व पार्षद जानकी देवी ने पूर्णिया में उद्योग मंत्री डा. दिली जायसवाल को ज्ञापन सौंपा और पूर्णिया सिटी स्थित औद्योगिक प्रांगण के सौन्दर्यीकरण की मांग की. इससे पहले श्री यादव ने कटिहार मोड़ के समीप गर्मजोशी से डा. जायसवाल का स्वागत किया. अपने ज्ञापन में श्री यादव ने गुलाबबाग सुनौली मोड़ से सिटी औद्योगिक प्रांगण जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण कीमांग करते हुए कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र उपेक्षित है, जिससे यहां कार्यरत उद्योगों और नए निवेशकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञापन में सड़क के चौड़ीकरण की जरुरत बताते हुए आंतरिक सड़क के निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगाने, नियमित स्वच्छता अभियान चलाए जाने, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे जैसी निगरानी प्रणाली रात्रि गश्ती आदि की व्यवस्था किए जाने कीमांग रखी गई है. इसके अलावा औद्योगिक एरिया में खाली स्थानों पर वृक्षारोपण और पार्क विकसित कराने कीजरुरत बतायी गई है और कहा गया है कि इन प्रयासों से न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा,बल्कि नए निवेशकों को आकर्षित करने और पूर्णिया में रोजगार के अवसर सृजित करने में भी सहायता मिलेगी. कटिहार मोड़ पर स्वागत करने के दौरान श्री यादव व जानकी देवी के अलावा अमित महतो, शंभू राउत,रतन चौधरी, संतोष चौहान, बदरी राय, अमित कुमार डब्लू, जयराम राय, सुदीप सिंह बेनु पाल, बलवन्त सिंह, संकी मंजूल, दीपू पासवान, महेश गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
