छठ से पूर्व पूर्णिया सिटी के सौरा काली घाट पर नदी स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नहाय खाय से पहले सौरा नदी में लगायी श्रद्धा की डुबकी

By AKHILESH CHANDRA | October 23, 2025 5:11 PM

नहाय खाय से पहले सौरा नदी में लगायी श्रद्धा की डुबकी

गंगा स्नान को ले मनिहारी-काढ़ागोला जाने की भी रही होड़

पूर्णिया. शहर के पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी के तट पर गुरुवार को छठ के नहाय खाय से पूर्व ही नदी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु के कारण सौरा नदी के सभी घाटों से लेकर स्टेट हाइवे मुख्य सड़क तक दिन भर मेला सा नजारा देखने को मिला. जलालगढ़, गढ़बनैली और कसबा के इलाके के लोगो के द्वारा अपने निजी व भाड़े के वाहन से आने के कारण मुख्य सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई थी. जिस कारण सड़कों पर छोटे बड़े वाहन रेंगते नजर आ रहे थे. छठ छो लेकर नदी स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु स्नान कर सौरा तट पर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर जल लेकर जयकारे के साथ अपने अपने घर लौट रहे थे.

छठ महापर्व को लेकर एक तरफ जहां श्रद्धालुओं ने पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी में श्रद्धा की डुबकी लगायी वहीं दूसरी तरफ शहर के बस और टैक्सी स्टैण्ड पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. इसमें कई काढ़ागोला तो कई मनिहारी जाने वाली बसों और सवारी गाडि़यों में सवार हो रहे थे . सभी एक दिन पूर्व ही गंगा स्नान के लिए निकल पड़े हैं. इधर, बाहर से आने वाली बसों में भीड़ बढ़ गई है. बाहर रहने वाले लोग छठ में अपने घर आ रहे हैं ताकि परिवार वालों के साथ भगवान भाष्कर को अर्घ दे सकें. पूर्णिया जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों का हाल भी अमूमन यही है. यही वजह है कि स्टेशन पर ऑटो-टोटो वालों का कारोबार चल निकला है. शहर और गांव के बाजारों में पान की दुकान हो या फिर चाय-नास्ते की दुकान, हर जगह छठी मैया के गीत गूंज रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है