सिंहपुर दियरा में भाकपा माले ने गठित की पंचायत कमेटी

रूपौली

By Abhishek Bhaskar | May 18, 2025 7:04 PM

रूपौली. भाकपा माले का पंचायत सम्मेलन सिंहपुर दियरा पंचायत के सिंहपुर दियरा ग्राम में संपन्न हुआ. सम्मेलन का उदघाटन भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह जिला सचिव विजय कुमार ने किया. इस मौक़े पर राज्य कमेटी सदस्य सुलेखा देवी, जिला कमेटी सदस्य चतुरी पासवान उपस्थित थे. सम्मेलन की अध्यक्षता भाकपा माले एरिया कमेटी सदस्य भगवान शर्मा ने की. पर्यवेक्षक के रूप में ज़िला कमेटी सदस्य संजय मंडल की ओर से 9 सदस्य पंचायत कमेटी का गठन सुनिश्चित किया गया. इसमें.भगवान शर्मा ,सुरज कुमार, सीता देवी, निरजला देवी, बशिष्ट शर्मा, नागो साह, ममता देवी, गुदर मंडल शामिल किये गये. सचिव भगवान शर्मा को चुना गया. सम्मेलन में विजय कुमार , सुलेखा देवी, चतुरी पासवान आदि ने विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है