पूर्णिया के दो काउंटिंग सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना

सात विधानसभा सीटों को मतगणना

By AKHILESH CHANDRA | November 14, 2025 6:40 PM

पूर्णिया. शुक्रवार की सुबह 8 बजे से पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल स्थित मतगणना केंद्र में अलग-अलग जिले के सात विधानसभा सीटों को मतगणना शुरू हुई. इस दौरान दोनों जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. जिला स्कूल काउंटिंग सेंटर पर पूर्णिया सदर व कसबा जबकि पूर्णिया कालेज सेंटर पर अमौर, धमदाहा, बनमनखी एवं रुपौली सीटों की मतगणना हुई. पूर्णिया कालेज सेंटर के लिए रंगभूमि मैदान चौक से पूर्णिया कॉलेज जाने वाले रास्ते पर पुलिस पदधिकारों के साथ बलों की तैनाती की गयी थी. कॉलेज चौक पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखे, इनमें महिला पुलिस भी शामिल थी जबकि कालेज जाने वाली मुख्य सड़क पर बैरेकेडिंग कर अर्द्ध सैनिक सुरक्षा बलों के जवान आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे. पूरी तरह जांच के बाद हीकिसी को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी. इसी तरह जिला स्कूल टर्निंग पर ही जिला स्कूल जाने वाले रास्ते पर हॉपगेट लगाया गया था. यहां बड़ी संख्या में पुलिस तैनात दिखे जबकि मुख्य द्वार तक सुरक्षा का कड़ा घेरा बना रहा. इधर, शहर में आने वाले सभी प्रवेश मार्ग पर पुलिस का कहरा पहरा लगाया गया था जबकि चौक-चौराहों पर भी अलग-अलग पुलिस बल तैनात किए गये थे. मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा थी. इनमें प्रथम स्तर पर सीआईएसएफ, दूसरे स्तर पर बीएसएफ और तीसरे स्तर पर जिला पुलिस के बल शामिल थे. दोनों मतगणना केंद्र के बाहर लगभग दो दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया था. किसी प्रकार के हंगामे से निपटने के लिए सड़कों पर पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रही. शहरी क्षेत्र के थानों के थानाध्यक्ष स्वयं पेट्रोलिंग करते हुए दिखे. गिरजा चौक, आर.एन. साह चौक और कटिहार मोड़ पर यातायात व्यवस्था दुरूस्त रही. यातायात प्रभारी सड़कों पर पेट्रोलिंग करते नजर आये. जेल चौक और बस स्टैंड में जाम नहीं लगे, इसके लिए भी पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती को गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है