चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कल, तैयारी अंतिम चरण में

तैयारी अंतिम चरण में

By AKHILESH CHANDRA | November 12, 2025 5:42 PM

शुक्रवार 14 नवम्बर को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी मतों की गिनती पूर्णिया कॉलेज एवं जिला स्कूल में बनाये गये हैं बज्रगृह सह मतगणना केंद्र पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव में बीते 11 नवम्बर को मतदान कार्य की समाप्ति के बाद शुक्रवार 14 नवम्बर को मतगणना होगी. मतगणना की तैयारी अब अंतिम चरण में है. जिले के सभी सात विधानसभा सीटों के मतों कीगिनती के लिए इस बार दो स्थानों पर मतगणना होगी. वोटिंग के बाद अब सभी ईवीएम बज्रगृह सह मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखे गये हैं. जिले में इसके लिए दो स्थानों पर बज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाये गये हैं इनमें एक पूर्णिया कॉलेज और दूसरा जिला स्कूल का निर्धारण किया गया है. जिला स्कूल स्थित केंद्र पर तीन विधानसभा पूर्णिया सदर, बायसी एवं कसबा तथा शेष चार विधानसभा अमौर, बनमनखी, धमदाहा एवं रुपौली के लिए पूर्णिया कॉलेज में केंद्र बनाये गये हैं. इन दोनों स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल यानि 14 नवम्बर को सुबह 9 बजे से मतों की गिनती शुरू की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार मतों की गिनती की व्यवस्था विधानसभावार की गयी है. जहां प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 गणना टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम से मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती के समय प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, दो काउंटिंग सहायक एवं एक माइक्रोओब्जर्बर उपस्थित रहेंगे. इसके अतिरिक्त आरओ टेबल के निकट वीवीपैट काउंटिंग बूथ पर्यवेक्षक के लिए बनाये गये हैं जिनके द्वारा मतदान और पर्ची के मैचिंग मामले पर नजर रखी जायेगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी इसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गणना की जायेगी. वहीं मतगणना केंद्र पर विभिन्न राजनैतिक दलों के काउंटिंग एजेंट की उपस्थिति में शाम तक परिणाम के आ जाने की संभावना है. दोनों ही बज्रगृह सह मतगणना केंद्र पर प्रत्येक विधानसभा के लिए वरीय पदाधिकारियों को प्रभार दिए गये हैं जिनकी निगरानी में मतगणना के कार्य कराए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है