पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कहीं बंद मिला तो कहीं रोका काम
पूर्णिया पूर्व
पूर्णिया पूर्व.-जिले में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की गुणवत्ता और प्रगति को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को एडीएम (पीजीआरओ) जयचंद यादव एवं बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का औचक निरीक्षण किया .इस दौरान कई स्थानों पर निर्माण कार्य में गंभीर खामियां पायी गयी, जिस पर अधिकारियों ने संबंधित संवेदकों को कड़ी चेतावनी देते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में भोगा करियात पंचायत पहुंचे .यहां निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में उपयोग की जा रही बालू और गिट्टी को निम्न स्तर का पाया गया . इसके अलावा कार्यस्थल पर संवेदक का कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था और निर्माण कार्य पूरी तरह बंद मिला .इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए जल्द कार्य शुरू करने और गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग का निर्देश दिया. इसके बाद महराजपुर पंचायत में निरीक्षण के दौरान बेसमेंट में घटिया किस्म की लाल ईंट लगाए जाने की बात सामने आयी. अधिकारियों ने तत्काल कार्य पर रोक लगाते हुए लाल ईंट की जगह मानक के अनुसार सीमेंट ईंट लगाने का आदेश दिया . वीरपुर पंचायत में भी निर्माण कार्य के दौरान बालू, गिट्टी एवं ईंट की गुणवत्ता खराब पायी गयी, जिसे तुरंत बदलने और सुधार कर कार्य कराने के निर्देश दिए गए . हरदा पंचायत में निरीक्षण के दौरान स्थिति और भी चिंताजनक मिली. यहां भवन निर्माण में टेढ़े-मेढ़े बीम पाए गए तथा निर्माण सामग्री भी निम्न स्तर की थी. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने संवेदक को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट किया कि सभी दोषपूर्ण बीम दोबारा बनाए जाएं . उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय में सुधार नहीं हुआ तो संवेदक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि पंचायत सरकार भवनों के सभी कक्ष, हॉल एवं परिसर का निर्माण स्वीकृत नक्शे और सरकारी मानकों के अनुरूप ही होना चाहिए. संवेदकों को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि निर्धारित समय-सीमा के भीतर भवनों का उद्घाटन हो सके. बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी ने कहा कि ईंट, बालू और सीमेंट की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
