मंदिर में की गयी मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

धमदाहा

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 6:51 PM

धमदाहा. मीरगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इसमें बनारस से आये हुए दर्जनों विद्वान साधु-संतों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके पूर्व विख्यात कथा वाचक एवं कलश यात्रा जुलूस के साथ आज मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस मौके पर मीरगंज के आसपास के दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित हुए. वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन में शामिल होकर सुख शांति की कामना की. मौके पर बनारस से आये पंडित ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा हवन यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है. मीरगंज दुर्गा मंदिर के आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है