वृद्ध कमलदेव साह के निधन से शोक

केनगर

By Abhishek Bhaskar | May 4, 2025 6:37 PM

केनगर. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्पानगर के सेवानिवृत फार्मासिस्ट 80 वर्षीय कमलदेव प्र साह का आकस्मिक निधन शनिवार की रात हो गया. रविवार की सुबह कमलदेव साह के निधन की खबर क्षेत्र में मिलते ही उनके पार्थिव शरीर का दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पडी. वे महर्षि मेंही के अनुयायी थे. भागलपुर कुप्पा घाट के संत स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज दिवंगत के आवास पर पहुंच कर अंतिम दर्शन किये. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को चम्पानगर में किया जाएगा. वे अपने पीछे तीन पुत्र राजेश कुमार साह, राकेश कुमार साह, मिथिलेश कुमार साह उर्फ छोटू समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है