मीरपुर हाट से बोसाक टोली जानेवाली सड़क की हालत दयनीय
बैसा.
बैसा.बैसा प्रखंड अंतर्गत मीरपुर हाट से बोसाक टोली जानेवाली सड़क की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है. इस सड़क के जर्जर होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. ग्रामीण सलमान, नदीम, फिरोज, सरवर और अफसर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क का निर्माण कई वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन उसके बाद से इसकी मरम्मत नहीं की गई है. इससे सड़क की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं, लेकिन जर्जर सड़क के कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब हालत के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं. उन्होंने बताया कि कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत की जाए, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के जर्जर होने से न केवल आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि इससे स्थानीय व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की मरम्मत के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
