राजकीय पॉलिटेक्निक में उमंग 2026 के तहत कॉलेजस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में उमंग 2026 के अंतर्गत कॉलेज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बुधवार को उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया.
– 15 जनवरी से प्रमंडलीय खेलकूद की मिली मेजबानी पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में उमंग 2026 के अंतर्गत कॉलेज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बुधवार को उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया. इस अवसर पर संस्थान के खेल नोडल अधिकारी प्रो. नवीन ने बताया कि बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष उमंग का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि उमंग के अंतर्गत कॉलेज, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. कॉलेज स्तर पर चयनित प्रतिभागी खिलाड़ी आगामी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने जानकारी दी कि राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया को विभाग ने प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी भी सौंपी है, जो पूरे जिले के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत 15 जनवरी से की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
