विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस

प्राथमिक विद्यालय कुल्लाखास विद्यालय

By AKHILESH CHANDRA | November 15, 2025 6:23 PM

पूर्णिया. प्राथमिक विद्यालय कुल्लाखास विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया. यह दिन बच्चों की खुशियों, उनकी प्रतिभाओं और उनके उज्ज्वल भविष्य को समर्पित है.कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस मौके पर बच्चों ने गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी कला प्रतिभा से सबका मन मोह लिया.शिक्षकों और विद्यालय परिवार का उद्देश्य यही था कि बच्चे इस दिन को आनंद, प्रेम और प्रेरणा के साथ मनाएं. बच्चों की मुस्कान और उनकी चमकती आंखें इस बात की गवाही थीं कि बाल दिवस उनके लिए कितना खास होता है. इस अवसर पर कहा गया कि हर बच्चा अनमोल है.उसे प्यार, सम्मान, सुरक्षा और सीखने के अवसर देना हम सभी का कर्तव्य है.बच्चों की सफलता ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है