गुलाबबाग शिवानी देवी विद्या मंदिर के बच्चों ने लगायी स्वदेशी संकल्प दौड़

शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के बैनर तले स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के अवसर पर स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन हुआ.

By AKHILESH CHANDRA | January 12, 2026 8:13 PM

पूर्णिया. शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के बैनर तले स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के अवसर पर स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन हुआ. इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रमोहन प्रसाद यादव और सभी आचार्यों के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इससे पहले विद्यालय के अध्यक्ष डॉ हरिनंदन राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. उन्होंने कहा कि स्वदेशी से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है और 2047 तक हर क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंच सकता है. इस अवसर पर बताया गया कि स्वदेशी को बढ़ावा देने से स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा, रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, और आयात-निर्यात पर निर्भरता कम होगी. इससे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और वैश्विक दबाव का सामना करने में मदद मिलेगी . इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री यादव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के बीच राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड ने 12 जनवरी को स्वदेशी संकल्प दौड़ का आह्वान किया है. इस दौड़ का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत का संदेश देना है. देश के युवाओं में जोश भरने और स्वदेशी अपनाने के लिए इस दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ सभी आचार्य और कर्मचारियों समेत विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है