छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ हो मरम्मत व समुचित व्यवस्था : खेमका

सदर विधायक विजय खेमका ने शहर में सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, मरम्मत एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत बतायी और इसके लिए नगर आयुक्त से बात की.

By AKHILESH CHANDRA | October 10, 2025 7:22 PM

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने शहर में सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, मरम्मत एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत बतायी और इसके लिए नगर आयुक्त से बात की. विधायक ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश और विश्व में पवित्रता, अनुशासन और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है, इसलिए घाटों की सफाई, घाटों के किनारे बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, शौचालय तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की जानी है. उन्होंने कहा कि छठ से पूर्व दीपावली का पावन पर्व भी है, इसके मद्देनजर शहर के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़ा-कचरा निस्तारण, सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, नयी स्ट्रीट लाइट, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग कार्य दीपावली से पूर्व तैयारी के रूप में किया जाना चाहिए. विधायक श्री खेमका ने कहा कि जिन घाटों को डेंजर जोन के रूप में चिह्नित किया गया है, वहां सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग और अच्छी व्यवस्था बहाल हो, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित व्यवस्थित रूप से पूजा-अर्चना कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है