धनतेरस आज, बाजार सजकर तैयार, कारोबारियों को धन वर्षा के आसार
धनतेरस आज, बाजार सजकर तैयार
पूर्णिया. धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है. भट्ठा बाजार से लेकर आरएनसाव चौक, विकास बाजार, बहुमंजिला मार्केट, मधुबनी बाजार, खुश्कीबाग़, गुलाबबाग चहुओर बर्तनों, इलेक्ट्रोनिक्स होम अप्लाइंसेस के बाजार आबाद हैं. कारोबारियों को अपने ग्राहकों के आगमन का इन्तजार है. आलम यह है कि दो पहिया, चार पहिया वाहनों से लेकर ज्वेलरी की दुकानों पर भी ग्राहकों के लिए पुरजोर व्यवस्था की गयी है. हर जगह आकर्षक सामानों के साथ गिफ्ट या कुछ न कुछ धनतेरस व दीपावली ऑफर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. धनतेरस पर बाजार से बर्तन, सोने-चांदी की चीजें, मिट्टी के दीये या घर का सामान खरीदना बेहद मंगलकारी होता है. आम से लेकर खास लोग धनतेरस के दिन खरीदारी करते हैं. बाजार में कपड़ा से लेकर बर्तन, ज्वेलर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, दो से चार पहिया वाहन समेत अन्य चीजों में ऑफरों की बरसात है. सबसे ज्यादा ऑफ़र रेडीमेड कपड़ों में दिया जा रहा है.कहीं हजार से ऊपर की खरीदारी पर ऑफर है तो कोई खरीदारी पर आकर्षक गिफ्ट दे रहा है. कोई एक के साथ दो फ्री तो कोई इतने रुपए की खरीदी पर निश्चित उपहार दे रहा है. इस बार धनतेरस के लिए ज्यादा भीड़ सोना-चांदी के आलावा मोटर सायकिल, चार पहिया और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर नजर आ रही है.
ज्वेलर्स पर ही दी जा रही है छूट
धनतेरस के अवसर पर ज्वेलर्स की शॉप भी पूरी तरह से ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. शहर के भट्ठा बाजार व मधुबनी में ज्वेलर्स शॉप में अभी से भिड़ जुटनी शुरू हो गयी है. धनतेरस पर डिस्काउंट के साथ आकर्षक उपहार भी ग्राहकों को दिए जा रहें है जबकि कोई लेबर कोस्ट नहीं ले रहे हैं. सोने व चांदी के सिक्के, गणेश व लक्ष्मी के बनी मूर्ति को पसंद कर रहे हैं. लोग आकर्षक ऑफर देख कर जम कर खरीदारी में जुट चुके हैं. दुल्हन ज्वेलेर्स, कालीपद ज्वेलर्स, गहना ज्वेलर्स समेत कई प्रतिष्ठानों में आकर्षक और नए डिजाइन की ज्युलरीज की खरीदारी पर ग्राहकों को विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं.
ह्वाइट फोरव्हीलर की मांग ज्यादा
बाइक, स्कूटी व फोरव्हीलर के बाजार में सबसे ज्यादा सफ़ेद रंग वाले वाहनों की डिमांड है. उसके बाद ग्रे, मेटेलिक या कोई अन्य. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी अच्छी खासी पूछताछ चल रही है. टू व्हीलर्स में विभिन्न ब्रांड की स्कूटी और बाईक्स भी, शो रूम्स से बाहर आने को तैयार हैं. इलेक्ट्रिक और फ्यूल स्कूटी को लेकर उमंग है. युवाओं के लिए विभिन्न ब्रांड के बाईक्स का क्रेज आज भी बरकरार है. इसी को देखते हुए बाजार भी नए नए ऑफर्स के साथ धनतेरस में ग्राहकों के स्वागत को तैयार है. मोटर सायकिल खरीद पर कोई ब्याज मुक्त कर रही है तो कोई डिस्काउंट दे रहा है. ऑफर देख कर लोग ग्रामीण क्षेत्र से मोटर सायकिल बुक कर रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की बल्ले-बल्ले
धनतेरस को लेकर में लोगों ने पहले से अपनी बुकिंग करा ली है. पहले ही अपने पसन्द के सामानों को बुक कर रखा है. सभी धनतेरस के दिन शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को अपने घर को लेकर जाएंगे. बाजार में इस बार लोगों की पहली पसंद इलेक्ट्रॉनिक्स समान है. फ्रिज से लेकर वासिंग मशीन, गोदरेज, एलसीडी, प्रॉजेक्टर, मोबाइल, कंप्यूटर, लेपटॉप, आयरन, लाइट, मोटर सायकिल, चार पहिया वाहन ले रहे हैं. इन सामानों पर डिस्काउंट से लेकर गिफ्ट तक बाजार में दिया जा रहा है.
फर्नीचर खरीदने पर दी जा रही छूट
शहर के जिला स्कूल हो या भट्ठा बाजार हर चौक चौराहे पर फर्नीचर की दुकानें सज चुकी है. फर्नीचर में लकड़ी, स्टील व प्लास्टिक के बने हुए सामानों से बाजार सज गया है. फर्नीचर में दिवान, पलंग, टेबुल, कुर्सी, बच्चे का झूला, सोफा, कंप्यूटर टेबुल आदि सामग्री को भी लोग पसंद कर रहे हैं. हर खरीदारी पर छूट की व्यवस्था दी जा रही है ताकि लोग आराम से ले सकें.
———————धनतेरस के लिए ट्रकों में भरकर मंगवाए गये झाड़ू
पूर्णिया. धनतेरस और दिवाली के लिए शहर के बाजारों में झाड़ू की जमकर बिक्री हो रही है. इस दिन झाडू खरीदना लोग बेहद ही शुभ मानते हैं. बाजार भी इस डिमांड को पूरा करने के लिए पहले से ही तैयार है. अगर झाडू के आमद की बात की जाए तो नारियल, फूल, सींक, प्लास्टिक आदि अनेक प्रकार के झाडू ट्रकों में भरकर धनतेरस और दीवाली के पहले से ही गुलाबबाग पहुंचने शुरू हो जाते हैं. बाहर के कारोबारी शहर के खुश्कीबाग और गुलाबबाग मंडी से थोक भाव में झाड़ू की खरीदारी कर रहे हैं. पूर्णिया के इन बाजारों में असम और सिलीगुड़ी से झाड़ुओं की आवक हुआ करती है. खुश्कीबाग के व्यापारी बताते हैं कि दिवाली के समय झाड़ू की खपत औसतन 10 से 15 फीसदी बढ़ जाती है. कारोबारियों की मानें तो कांस से बने झाड़ू ज्यादा पसंद किए जाते हैं पर बाजारों में प्लास्टिक से बने झाड़ू की खपत भी काफी अधिक होती है. यह झाड़ू दिल्ली से आता है और पैकिंग इस कदर डिजाइनदार होता है कि लोग इसे ही खरीदना पसंद करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
