बनभाग रेलवे पुल के समीप मिला अज्ञात युवक का शव

केनगर थानाक्षेत्र के बनभाग रेलवे पुल के समीप पूर्णिया से सहरसा की ओर जानेवाले रेलखंड किनारे सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By Abhishek Bhaskar | January 12, 2026 7:19 PM

केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के बनभाग रेलवे पुल के समीप पूर्णिया से सहरसा की ओर जानेवाले रेलखंड किनारे सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत केनगर थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. वही दूसरी ओर कृत्यानंद नगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मृत्युंजय मिश्रा से पूछे जाने पर बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे पूर्णिया से सहरसा होकर समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 75261 की चपेट में आने से युवक की मौत होने की आशंका व्यक्त की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के शव के पास जो वस्तुएं मिली हैं, उससे लगता है कि युवक विक्षिप्त था और पटरी पार करते समय हादसे का शिकार हुआ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है