जिला कांग्रेस कार्यालय में मनायी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
जिला कांग्रेस कार्यालय
पूर्णिया. जिला कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में जिला अध्यक्ष बिजेंन्द्र यादव की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सीताराम केसरी तथा भारत की आयरन लेडी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती अत्यंत धूमधाम, सम्मान और श्रद्धा के साथ मनायी गई. कार्यक्रम में दोनों ही महान नेताओं के संघर्ष, त्याग और राष्ट्र एवं संगठन निर्माण में दिए गए योगदान को भावपूर्ण रूप से याद किया गया. स्वर्गीय सीताराम केसरी के सादगीपूर्ण जीवन, संगठन को मज़बूत करने में उनकी अथक मेहनत और सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केसरी जी ने गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों के हक़ के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद की. वहीं स्वर्गीय इंदिरा गांधी के अदम्य साहस, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्रहित के लिए लिए गए ऐतिहासिक निर्णय हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में निर्णायक भूमिका इन सभी को एक एक कर याद किया गया. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि इंदिरा जी का अडिग साहस और केसरी जी की संगठन क्षमता दोनों ही हमारे लिए प्रेरणाश्रोत हैं. हम उनके बताए मार्ग पर चलते हुए जनता के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. समारोह में नेता ओर कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. कार्यक्रम में आशनारायण चौधरी, प्रो. उदयकांत झा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अली खान, युवा अध्यक्ष सेख सद्दाम, अखिलेश कुमार, मो मजहरूल वारी, मोहन, रमेश कुमार, मनोज यादव, चितरंजन उरांव, मनोज मंडल आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
