पूर्णिया पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का किया उद्भेदन, अररिया जिले के छह अपराधी गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का उद्भेदन कर अररिया जिले के छह अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा चोरी की चार बाइक, 4 मास्टर चाबी, 3 इंजन, 2 चेसिस व बाइक के अन्य पूर्जों के साथ छह मोबाइल भी अपराधियों के निशानदेही पर बरामद किया गया.

By ARUN KUMAR | January 7, 2026 7:12 PM

– चोरी की चार बाइक, 4 मास्टर चाबी, 3 इंजन, 2 चेसिस व बाइक के अन्य पुर्जे के साथ छह मोबाइल बरामद पूर्णिया. पूर्णिया पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का उद्भेदन कर अररिया जिले के छह अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा चोरी की चार बाइक, 4 मास्टर चाबी, 3 इंजन, 2 चेसिस व बाइक के अन्य पूर्जों के साथ छह मोबाइल भी अपराधियों के निशानदेही पर बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में अररिया जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के राजा सिंह उर्फ रघुराज प्रताप सिंह, मील चौक वार्ड 3 का नीरज सिंह, बसैठी वार्ड 8 का रोहित कुमार उर्फ अब्बु साले, रानीगंज थाना के ठेकापुर वार्ड 15 का विजय साह, कालाबलुआ वार्ड 3 का राजीव कुमार साह, व ठेकपुर वार्ड 16 का संतोष यादव शामिल है. बुधवार को बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बीते 5 जनवरी की दोपहर पैदल गश्ती के क्रम में चंपानगर थाना के पुलिस बल ने देखा कि चंपानगर बाजार पट्टी के पास एक युवक पुलिस बल को देख कर छुपने का प्रयास कर रहा है. पैदल गश्ती दल के द्वारा उस युवक को पकड़ा गया. चंपानगर थाना कांड 172/25 व 04/26 के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे तीन अज्ञात बाइक सवार चोरों में एक चोर जैसा प्रतीत हो रहा था. नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम राजा सिंह उर्फ रघुराज प्रताप सिंह और घर तमघट्टी बताया. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने उक्त दोनों कांडों में बाइक चोरी करने की बात को स्वीकार किया. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में इनके साथ बाइक पर बैठे अन्य दो सवार का नाम भी बताया. राजा सिंह ने स्वीकार किया कि इनका एक बाइक चोर गिरोह है, जो घूम-घूमकर बाइक चोरी करता है. बाइक चोरी के बाद इंजन नंबर व चेसिस को घिस कर मिटाने के बाद काट-काट कर बेच देता है. तलाशी के बाद इनके पास से बाइक की एक मास्टर चाबी बरामद हुई. इनके निशानदेही पर कालाबलुआ का राजीव कुमार साह के बाइक गैराज से चंपानगर थाना कांड 04/26 में चोरी हुई बाइक का खुला हुआ इंजन व अन्य पूर्जा बरामद हुआ. राजीव कुमार साह की गिरफ्तारी के बाद इनके निशानदेही पर विजय साह को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. विजय साह की निशानदेही पर संतोष यादव के घर से चंपानगर कांड 172/25 में चोरी हुई बाइक का खुला हुआ दो चेसिस, दो इंजन, एक मास्टर चाबी, एक नंबर प्लेट व बाइक के खुला हुआ पुर्जा बरामद किया गया. इसके बाद संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया. संतोष यादव के निशानदेही पर रोहित कुमार उर्फ अब्बु साले को बाइक की एक मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया गया. रोहित कुमार के निशानदेही पर नीरज सिंह को चोरी करने में प्रयुक्त एक बाइक व मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया गया. राजा सिंह व रोहित कुमार का आपराधिक इतिहास एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजा सिंह व रोहित कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. राजा सिंह के विरुद्ध अररिया जिले के बौंसी थाना में कांड संख्या 28/25, अररिया थाना कांड संख्या 89/23 दर्ज है, जबकि रोहित कुमार के विरूद्ध बौंसी थाना में कांड 88/24, 245/24 व 1005/23 दर्ज है. बाइक चोरी कर गैराज में उसे काट कर बेच देता था गिरोह एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का एक संगठित चोर गिरोह था. ये लोग भीड़-भाड़ वाले जगहों से मास्टर चाबी की मदद से बाइक चोरी कर उसे अपने सहयोगी के बाइक गैराज लाता था. जहां उसके कई भाग कर इंजन व चेसिस नंबर को मिटा कर उसके अलग-अलग पार्ट्स को बेच डालता था. बताया कि इस मामले को उनके द्वारा गंभीरता से लिया गया है और जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक गैराज की जांच का निर्देश दिया गया है. चोरी की बाइक को खपाने वाले बाइक गैराजों की जांच लगातार जारी रहेगी. छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल चंपानगर थाना के पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है. छापेमारी दल में चंपानगर थानाध्यक्ष अनुपम राज, श्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार, चंपानगर थाना के सअनि वीर विजय कुमार आदि के साथ पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है