रामपुर तिलक आरडी नहर के पुल के पिलर से टकरायी बाइक, एक युवक की मौत, एक रेफर

सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Abhishek Bhaskar | January 6, 2026 7:20 PM

जानकीनगर. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को जानकीनगर से रामपुरतिलक जानेवाली मुख्य पक्की सड़क पर एक बाइक पर सवार दो युवक जानकीनगर रामपुरतिलक जा रहे थे. इसी बीच झालीघाट गांव में रामपुर तिलक आरडी नहर के पुल के पिलर में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जानकीनगर थाना पुलिस व मुख्य पार्षद नगर पंचायत जानकीनगर रमेश पासवान को दी. घटना की सूचना मिलते ही मुख्य पार्षद रमेश पासवान अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी बेहतर इलाज के लिए लेकर आये. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी डाॅ प्रिंस कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान 23 वर्षीय युवक सूरज कुमार, पिता सदानंद महतो वार्ड -15 ग्राम रामपुरतिलक थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया की मौत हो गयी. गंभीर स्थिति में घायल विजय कुमार को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल पूर्णिया रेफर किया गया है. वहीं सड़क हादसे में मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इस बाबत जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है