बेटी व पत्नी की मौत के बाद व्यवसायी ने की आत्महत्या, वर्ष 2010 में लड़ा था विधानसभा चुनाव

Bihar News: पूर्णिया शहर के जाने-माने व्यवसायी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला सिंह (48) व तनु प्रिया (23) की मंगलवार रात मौत हो गयी. डॉक्टर के मुताबिक बेटी व पत्नी की मौत के बाद संभत: व्यवसायी ने आत्महत्या की है.

By Rani Thakur | November 5, 2025 11:05 AM

Bihar News: पूर्णिया शहर के जाने-माने व्यवसायी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला सिंह (48) व तनु प्रिया (23) की मंगलवार रात मौत हो गयी. डॉक्टर के मुताबिक बेटी व पत्नी की मौत के बाद संभत: व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस संबंध में पुलिस कुछ बताने से इनकार करती रही. वहीं सांसद पप्पू यादव ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत बताते हुए जांच की मांग की है. नवीन कुशवाहा शहर के यूरोपियन कॉलोनी के रहने वाले थे.

चुनाव लड़ चुके हैं नवीन कुशवाहा

नवीन कुशवाहा ने वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में धमदाहा विस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. बताया जाता है कि परिजनों द्वारा आनन-फानन में तीनों को लाइन बाजार के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई निरंजन कुशवाहा ने तीनों के मौत की पुष्टि की है. घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ वन ज्योति शंकर, के हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार व सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार आदि सदलबल पहुंचे व परिजनों से पूछताछ की.

लेसी, पप्पू यादव सहित कई नेता पहुंचे अस्पताल

सूचना मिलने के बाद मंत्री लेशी सिंह, सांसद पप्पू यादव, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व मंत्री बीमा भारती, कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव, छोटू सिंह समेत विभिन्न दलों के नेता हॉस्पिटल पहुंचे.

मृतक के छोटे भाई ने क्या कहा

मृतक नवीन कुशवाहा के छोटे भाई निरंजन कुशवाहा ने बताया कि उनकी भतीजी को अचानक दौरा पड़ा. उसी को बचाने में उनके भाई और भाभी को हार्ट अटैक आ गया. अस्पताल लाते-लाते उन तीनों की मौत हो गयी.

मृतक के परिजन से मिले पप्पू यादव

मृतक के परिजनों से मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने मीडिया को बताया कि यह संदिग्ध मौत है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट क बाद ही हो सकता है. सांसद ने पूर्णिया के डीएम एवं एसपी से मेडिकल टीम गठित कर पोस्टमार्टम करने का अनुरोध किया है.

हाल में मृतक के भाई जदयू में हुए हैं शामिल

मृतक नवीन कुशवाहा के छोटे भाई निरंजन कुशवाहा हाल ही में राजद से जेडीयू में शामिल हुए हैं. श्री कुशवाहा इन दिनों धमदाहा से जदयू प्रत्याशी सह मंत्री लेशी सिंह का चुनाव प्रचार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी सीढ़ी से गिर गयी थी. उसे बचाने के लिए उनके भाई भी गिर पड़े. यह स्थिति देख उनकी भाभी बर्दाश्त नहीं कर पायी और हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गयी.

घटना के कारणों की जानकारी नहीं

गौरतलब है कि निरंजन कुशवाहा घटना की सूचना मिलने के बाद चुनाव प्रचार को ब्रेक कर सीधे हॉस्पिटल पहुंचे. इस घटना से तमाम लोग स्तब्ध हैं. अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. व्यवसायी से नेता बने नवीन कुशवाहा वर्ष वर्ष 2009 में बहुजन समाजवादी पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़े थे. वर्ष 2010 में विधानसभा चुनाव में धमदाहा सीट से निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी थे. इसके बाद से वे राजनीतिक रूप से कभी सक्रिय नहीं दिखे.

चिकित्सक ने क्या कहा

चिकित्सक डॉ बीएन कुमार ने कहा कि पुत्री तनु प्रिया के सर पर चोट के निशान थे. पत्नी डायबिटिक थीं. ऐसे में संभावना है कि उनकी नॉर्मल डेथ हो. हालांकि नवीन कुशवाहा के गले पर निशान हैं. चिकित्सक ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह सुसाइडल मामला है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: 184 विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर होगी कार्रवाई, 21 पर एफआईआर