सहयोग के स्वयंसेवकों ने रैली निकाल मतदान के लिए किया जागरूक

विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सहयोग की ओर से जागरूकता रैली निकालकर वोटरों से हर हाल में मतदान करने की अपील की गयी.

By AKHILESH CHANDRA | November 10, 2025 7:30 PM

पूर्णिया. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सहयोग की ओर से जागरूकता रैली निकालकर वोटरों से हर हाल में मतदान करने की अपील की गयी. इस दौरान सहयोग के स्वयंसेवकों ने सोमवार को शहर में घर-घर संपर्क किया और मतदाताओं से मंगलवार 11 नवंबर को सबसे पहले बूथों पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया. मतदाताओं को जागरूक करने का यह अभियान संस्था के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. इस अभियान के तहत सहयोग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये हर हाल में मतदान का संदेश दिया गया. इस अवसर पर सहयोग के अध्यक्ष डॉ अजीत ने कहा कि बेहतर सरकार बनाने के लिए अपना मतदान अवश्य करें, क्योंकि यह अधिकार आपको पांच वर्ष में एक बार मिलता है. इसलिए चूकें नहीं, रुके नहीं, दूसरे पर दोषारोपण करने से बेहतर है अपने मत से अपने लिए अपनी सरकार चुनें. उन्होंने कहा कि मतदान की अहमियत समझते हुए अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र को सशक्त बनाएं. इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवकों, सदस्यों और छात्रों को मतदान करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि हम सभी अपना मतदान अवश्य करेंगे और नए बिहार का निर्माण करेंगे. कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ सदस्य डॉ केके चौधरी, प्रशिक्षक सतीश कुमार ठाकुर, राजा कुमार सिंह, विपिन कुमार, मानस कुमार सिंह, रोशन कुमार, सुरेश कुमार, मुखिया नीरज कुमार, रीमा कुमारी, शिव कुमार, राहुल कुमार यादव, अभिषेक कुमार का सहयोग सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है