शफीक हत्याकांड में एक और नामजद प्राथमिकी अभियुक्त धराया
खुट्टी हसेली पंचायत अंतर्गत मोहम्मद शफीक हत्याकांड मामले में नामजद एक और प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है.
श्रीनगर. खुट्टी हसेली पंचायत अंतर्गत मोहम्मद शफीक हत्याकांड मामले में नामजद एक और प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने थाना कांड संख्या 1-2026 के तहत तीन लोगों को नामजद प्राथमिक अभियुक्त बनाया है. इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित मोहम्मद समीर को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक विरासत में भेज दिया है. वहीं दूसरे नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद सद्दाम को भी रविवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में जो भी दोषी होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. वहीं इस हत्याकांड में शामिल तीसरे नामजद प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
