पेड़ से टकराया एम्बुलेंस, एलटी चोटिल

धमदाहा बड़हरा मुख्य मार्ग

By AKHILESH CHANDRA | November 25, 2025 6:40 PM

बड़हरा कोठी. धमदाहा बड़हरा मुख्य मार्ग पर हमारा पेट्रोल पंप के नजदीक असंतुलित एम्बुलेंस के पेड़ में टकराने से एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया जबकि एम्बुलेंस पर सवार एलटी विवेक कुमार चोटिल हो गया है. चोटिल एलटी विवेक कुमार का इलाज सीएचसी बड़हरा कोठी में किया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात एलटी विवेक कुमार एवं चालक अजित कुमार रोगी को लेकर जीएमसीएच पूर्णिया के लिए निकले थे. जीएमसीएच पूर्णिया से सीएचसी बड़हरा कोठी लौटने के दौरान बधंदाह बड़हरा कोठी मुख्य सड़क पर हमारा पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही एम्बुलेंस असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है