बाल विवाह के खिलाफ हरकत में आया प्रशासन, बालिका बरामद

बालिका बरामद

By ARUN KUMAR | January 10, 2026 6:13 PM

पूर्णिया. जिले के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र में बाल विवाह का मामला सामने आते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया. जिला प्रशासन को सूचना मिली कि कटिहार जिला के कोढा थाना अन्तर्गत मकईपुर गांव के 35 वर्षीय टिंकु कुमार के साथ 12 वर्षीया एक बालिका की उसके माता-पिता द्वारा जबरन शादी करा दी गयी. इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बालिका के बचाव के लिए एक टीम गठित की गयी. टीम में जिला मिशन समन्वयक एवं वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक और संबंधित थाना के सहयोग से कटिहार जिला के जिला परियोजना प्रबंधक एवं जिला मिशन समन्वयक महिला विकास निगम से समन्वय स्थापित कर बच्ची को कटिहार से बरामद कर बालिका के हित में बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा बालिका के आवश्यक संरक्षण, पुनर्वास और शिक्षा की व्यवस्था के लिए सुपूर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है