लूटकांड का खुलासा, लूटी गई मोबाइल व बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार
गिरफ्तार लुटेरा भागलपुर जिलान्तर्गत रंगरा थानाक्षेत्र के भवानीपुर वार्ड 1 निवासी सूरज कुमार है
भवानीपुर. भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने कुछ दिनों पूर्व ही हुई लूट की बड़ी वारदात का सफल उद्भेदन कर लिया है. थानाध्यक्ष ने लूटी गई मोबाइल और लूट में प्रयुक्त एक बाइक के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरा भागलपुर जिलान्तर्गत रंगरा थानाक्षेत्र के भवानीपुर वार्ड 1 निवासी सूरज कुमार है. गिरफ्तार लुटेरे ने पुलिस के समक्ष लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए घटना में शामिल दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों का नाम गुप्त रखा है. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि कुछ दिनों पहले थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक कपड़ा व्यवसायी के साथ मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उन्होंने बताया कि घायल कपड़ा व्यवसायी मंजय साह ने इसको लेकर भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 295/25 दर्ज कराया था. लूट की इस बड़ी वारदात को भवानीपुर पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और इसका अनुसंधान थानाध्यक्ष के द्वारा स्वयं किया जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया , जिसके बाद लूट की इस बड़ी वारदात का सफल उद्भेदन हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी मंजय साह ने भी गिरफ्तार सूरज कुमार की शिनाख्त कर ली है . उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे सूरज कुमार के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
