कलाभवन में लगेगा आज दिग्गजों का जमावड़ा

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | December 14, 2025 6:25 PM

पूर्णिया. शहर के कला भवन में सोमवार को साहित्यिक एवं राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी की जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह में कई बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे. समारोह में डॉ. सुधांशु के साहित्यिक व राजनीतिक योगदान पर चर्चा होगी. समारोह में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकरत करेंगी जबकि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. विवेकानंद सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे. कला भवन के उपाध्यक्ष डा. देवी राम समारोह की अध्यक्षता करेंगे. कला भवन में समारोह की तैयारी को आज फाइनल टच दिया गया. गौरतलब है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी नारायण सुधांशु राजनीति और साहित्य के स्तंभ थे. वे एक लेखक, साहित्यकार, कवि और राजनीतिक शख्सियत थे. वे पूर्णिया कला भवन के संस्थापक ही नहीं बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष भी थे. उन्होंने 1962 से 1967 तक बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का पद भी संभाला. वे हमेशा राजनीति और साहित्य, दोनों के आदर्श व्यक्तित्व माने जाते रहे. कलाभवन में आयोजित समारोह में सुधांशु जी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर वैचारिक मंथन होगा और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे. यह जानकारी देते हुए समारोह की तैयारी में जुटे डा. सुधांशु जी के पौत्र जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि इस समारोह में कई साहित्यकार भी पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है