लंबे अर्से से था इंतजार 20 साल से उठा रहे हैं आवाज

पूर्णिया : प्रवरण वेतनमान के लिए संघर्षरत शिक्षकों ने बताया कि करीब 20 साल से वे लोग प्रवरण वेतनमान के लिये आवाज उठा रहे हैं. वर्ष 1993 की नियमावली के आधार पर बीए प्रशिक्षित को 12-12 साल पर प्रवरण वेतमान देने की व्यवस्था की गई. इसमें वित्तीय लाभ साढ़े 12 प्रतिशत दिया जाता है. नियमावली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 6:10 AM

पूर्णिया : प्रवरण वेतनमान के लिए संघर्षरत शिक्षकों ने बताया कि करीब 20 साल से वे लोग प्रवरण वेतनमान के लिये आवाज उठा रहे हैं. वर्ष 1993 की नियमावली के आधार पर बीए प्रशिक्षित को 12-12 साल पर प्रवरण वेतमान देने की व्यवस्था की गई. इसमें वित्तीय लाभ साढ़े 12 प्रतिशत दिया जाता है. नियमावली बनने के बाद पांच साल यूं ही बीत गये. वर्ष 1998 से प्रवरण वेतनमान देने की सुगबुगाहट शुरू हुई. तबसे लेकर आजतक वे लोग प्रवरण वेतनमान के लिये संघर्ष कर रहे हैं.

पांच साल पहले ही बनी थी सूची
पांच साल पहले प्रवरण वेतमान के लिए सूची का अनुमोदन किया गया था. डीपीओ स्थापना के पत्रांक 1183 दिनांक 19 मई 2017 के अनुसार, ज्ञापांक 2125 दिनांक तीन अक्टूबर 2012 के तहत बीईओ को औपबंधिक सूची उपलब्ध करायी गई थी. प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर लिया गया है. निराकरित व आपत्तिरहित औपबंधिक सूची पुन: अंतिम रूप से आपत्ति प्राप्त करने हेतु बीईओ को उपलब्ध करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version