शिक्षा क्षेत्र में योगदान के िलए रमेश चंद्र का सम्मान

पूर्णिया : जिला में शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए रमेश चंद्र मिश्र को जिला स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि जिला स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई नामचीन हस्तियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया था. इसमें श्री मिश्र भी शामिल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2016 4:32 AM

पूर्णिया : जिला में शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए रमेश चंद्र मिश्र को जिला स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि जिला स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई नामचीन हस्तियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया था. इसमें श्री मिश्र भी शामिल थे. श्री मिश्र ने वर्ष 1996 में नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर परोरा में विद्या विहार आवासीय विद्यालय की स्थापना किया,

जो आज आवासीय विद्यालयों के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 में विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना कर तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाया. बहरहाल श्री मिश्र की ओर से विद्या विहार एजुकेशनल ट्रस्ट का संचालन किया जा रहा है, जिसके वे चेयरमैन हैं. अस्वस्थता की वजह से श्री मिश्र सम्मान समारोह में शिरकत नहीं कर सके थे. उनकी जगह उनके पुत्र ब्रजेश चंद्र मिश्र ने प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार के हाथों यह सम्मान हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version