6.22 करोड़ की लागत से होगा पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का विकास
पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 6 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से निविदा (टेंडर) की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
डीआरयूसीसी सदस्य राजेश यादव ने किया कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण पूर्णिया. पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 6 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से निविदा (टेंडर) की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस योजना के तहत स्टेशन का समग्र विकास किया जायेगा. इसमें प्लेटफॉर्म का सौंदर्यीकरण, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक शौचालय, स्वच्छ पेयजल, बैठने की सुविधाएं और यात्रियों के लिए सुरक्षित व सुगम वातावरण तैयार किया जायेगा. यह जानकारी डिविजनल रेलवे यूजर कंसल्टेटिव कमेटी ( डीआरयूसीसी ) के सदस्य सह सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने दी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का स्वरूप पूरी तरह बदल जायेगा और यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक विकसित स्टेशन के रूप में नजर आयेगा. इससे पहले डीआरयूसीसी सदस्य राजेश यादव ने मंगलवार को पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बंद पड़े वेटिंग रूम का ताला खुलवाया. इस मामले को लेकर डीसीएम से भी उन्होंने शिकायत की. उन्होंने स्टेशन परिसर में मौजूद कई गंभीर समस्याओं को नजदीक से देखा और यात्रियों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को सुना. यात्रियों ने स्टेशन पर गंदगी, अव्यवस्थित प्लेटफॉर्म, शौचालयों की खराब स्थिति, पेयजल व बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने जैसी समस्याओं की शिकायतें रखीं. राजेश यादव ने स्टेशन मास्टर को स्टेशन परिसर में हर हाल में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि रेलवे स्टेशन किसी भी शहर का प्रवेश द्वार होता है और यहां की साफ-सफाई व व्यवस्था यात्रियों पर पहला प्रभाव डालती है. गंदगी और अव्यवस्था किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
