दर्शनशास्त्र में स्नातक हैं राजीव

दर्शनशास्त्र में स्नातक हैं राजीव पूर्णिया. सदर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआइएम के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह दर्शनशास्त्र में स्नातक हैं. उनके पास केवल 15 हजार रुपये नकद हैं, जबकि पत्नी के पास 10 हजार रुपये हैं. बैंक खाते में 6453 रुपये हैं. वे एक एंबेसडर कार के मालिक हैं. उनके पास 60 हजार रुपये मूल्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 8:13 PM

दर्शनशास्त्र में स्नातक हैं राजीव पूर्णिया. सदर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआइएम के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह दर्शनशास्त्र में स्नातक हैं. उनके पास केवल 15 हजार रुपये नकद हैं, जबकि पत्नी के पास 10 हजार रुपये हैं. बैंक खाते में 6453 रुपये हैं. वे एक एंबेसडर कार के मालिक हैं. उनके पास 60 हजार रुपये मूल्य के सोने के जेवरात और पत्नी के पास एक लाख 90 हजार रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात हैं. उनके पास चार लाख तीन लाख 870 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. वे कर्जदार भी नहीं हैं. उनके खिलाफ तीन ऐसे मामले न्यायालय में लंबित हैं, जिनमें न्यायालय द्वारा आरोप विरचित किये गये हैं. तीन मामले में न्यायालय द्वारा संज्ञान भी लिया गया है, लेकिन किसी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है. ———————स्वतंत्रता सेनानी हैं सुमित्रा देवीपूर्णिया. सदर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमित्रा देवी मंडल स्वतंत्रता सेनानी हैं. उन्होंने सातवीं कक्षा तक शिक्षा पायी है. उनके पास 50 हजार रुपये नकद हैं, जबकि 12 हजार 279 रुपये बैंक खाते में जमा है. उन्हें 14 एकड़ कृषि योग्य भूमि भी है, जिसकी अनुमानित लागत चार करोड़ है. खास बात यह है कि उनके पास कोई चल संपत्ति नहीं है. ———————-मैट्रिक पास हैं बसपा प्रत्याशी पूर्णिया. कसबा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अजीत कुमार मेहता ने मैट्रिक तक शिक्षा पायी है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा लंबित नहीं है. उनके पास दो लाख रुपये नकद है जबकि पत्नी के पास 20 हजार नकद है. बैंक खाते में 38 हजार 422 रुपये जमा है. उनके पास एक लाख 20 हजार मूल्य का सोना भी है. उनके पास कोई कृषि योग्य भूमि नहीं है. खास बात यह है कि न तो चल संपत्ति और न अचल संपत्ति उनके पास है. ———————चल और अचल संपत्ति विहीन हैं मानिक चंदपूर्णिया. पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले मानिक चंद्र यादव केवल साक्षर हैं. उनके पास 50 हजार रुपये नकद हैं, जबकि बैंक खाते में 50 हजार रुपये जमा हैं. वे टाटा सफारी वाहन के भी मालिक हैं. यह अलग बात है कि उनके पास न तो कोई चल संपत्ति और न ही कोई अचल संपत्ति है.

Next Article

Exit mobile version