मुफस्सिल पुलिस ने ऑटो से जब्त की 25.5 लीटर विदेशी शराब, धंधेबाज गिरफ्तार

धंधेबाज गिरफ्तार

By Abhishek Bhaskar | January 9, 2026 5:42 PM

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना पुलिस ने रामपुर नगर के समीप छापेमारी कर एक ऑटो से विदेशी शराब बरामद की है और मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेम्पो के जरिए शराब की खेप ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रामपुर नगर के निकट घेराबंदी की. जांच के दौरान एक टेम्पो बी आर 11 पी बी 4081 को रोका गया. वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने विदेशी शराब बरामद की है, उन्होंने बताया कि रॉयल स्टैग 750 एम एल की 18 बोतलें, इंपीरियल ब्लू: 750एम एल की 16 बोतलें कुल मात्रा 25.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके से पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोहम्मद तशरीफ, निवासी रौतारा, जिला कटिहार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है