भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कल आयेंगे पूर्णिया

पूर्णिया : भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल 12 अक्तूबर को पूर्णिया आ रहे हैं. अध्यक्ष बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है. उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को अपराह्न दो बजे किशनगंज के रास्ते सड़कमार्ग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2019 8:37 AM

पूर्णिया : भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल 12 अक्तूबर को पूर्णिया आ रहे हैं. अध्यक्ष बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है. उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को अपराह्न दो बजे किशनगंज के रास्ते सड़कमार्ग से पूर्णिया पहुंचेंगे. विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.

इसके बाद बेलौरी स्थित अप्सरा मंगल भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. साथ ही जिला के प्रमुख पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक, मंच व मोर्चा के अध्यक्षों के साथ अलग से बैठक भी करेंगे. भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक व अनंत भारती ने बताया कि बायसी सीमा में प्रवेश करते ही जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा व पूर्व विधायक सबा जफर उनका स्वागत करेंगे.
इसी तरह बायसी विधानसभा प्रभारी डगरुआ में, डगरुआ उत्तर मंडल एवं दक्षिण मंडल के अध्यक्ष बरसौनी टोल प्लाजा पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे. सदर विधायक विजय खेमका द्वारा सौनोली चौक में स्वागत किया जायेगा. पूर्णिया नगर पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा कटिहार मोड़ पर, पूर्णिया नगर मध्यभाग, पश्चिम भाग के मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ बेलौरी चौक पर स्वगत करेंगें. ग्रामीण मंडल पूर्व एवं पश्चिम के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया जायेगा.
मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश ने बताया कि बेलौरी स्थित अप्सरा मंगल भवन में प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल का स्वागत एवं अभिनंदन बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सदर विधायक विजय खेमका, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, पूर्व विधायक प्रदीप दास समेत पूर्णिया जिला एवं मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, मंच, मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा.
अभिनंदन कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों एवं जिला के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद नवगछिया के लिए प्रस्थान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version