सीएम: शौचालय के नल से पानी निकलता है या नहीं, सुमित्रा: पानी हर-हर चुबेय छेय

पूर्णिया : विलंब से पहुंचने की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन किया गया. उन्हें बेगमपुर के वार्ड संख्या 6 और 7 में महादलित टोला में सात निश्चय योजना का निरीक्षण करना था. हालांकि वे वार्ड संख्या 6 से ही वापस सभा स्थल की ओर लौट गये. इस दौरान उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2018 5:45 AM

पूर्णिया : विलंब से पहुंचने की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन किया गया. उन्हें बेगमपुर के वार्ड संख्या 6 और 7 में महादलित टोला में सात निश्चय योजना का निरीक्षण करना था. हालांकि वे वार्ड संख्या 6 से ही वापस सभा स्थल की ओर लौट गये. इस दौरान उन्होंने करीब 20 मिनट तक सात निश्चय योजनाओं का निरीक्षण किया और इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये.

आमलोगों के बीच पहुंचे सीएम, सुविधाओं से संबंधी किये सवाल-जवाब
मुख्यमंत्री: शौचालय में जो नल लगा है, उससे पानी निकलता है या नहीं.
सुमित्रा देवी: जी हुजूर, पानी हर-हर चुबेय छेय.
मुख्यमंत्री: शौचालय का उपयोग करते हैं की नहीं.
सुमित्रा देवी: जी, जहिया स बनलैय, अहि म जाय छिय
मुख्यमंत्री: आपके घर बिजली घर पहुंची की नहीं,
बिनोद ऋषि: सरकार, बौलो बरय छय
इसी बीच एक आवेदन लेकर रीना देवी नाम की महिला सामने आयी.
मुख्यमंत्री: क्या दिक्कत है आपको.
रीना: हुजूर, हम्मर ससुर चौकीदार रिहय, मैयर गलैय, आब हम्मर दुल्हा क चौकीदार बनाय दियो
मुख्यमंत्री: ठीक है, देखते हैं
कुछ दूर आगे जाने पर मुख्यमंत्री की नजर झोपड़ियों पर पड़ी तो रुक गये.
मुख्यमंत्री: डीएम साहब यहां झोपड़ी क्यों है, इंदिरा आवास क्यों नहीं बना
डीएम: सर, अधिकतर लोगों का बन गया है. शेष लोगों का भी बन जायेगा.

Next Article

Exit mobile version