बाढ़पीड़ितों से अवैध वसूली की शिकायत

पूर्णिया : कसबा प्रखंड की संझैली पंचायत के दर्जनों बाढ़पीड़ित ने पंचायत के मुखिया पति और उपमुखिया पर बाढ़ पीड़ितों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी को सोमवार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि मुखिया पति जावेद इकबाल उपमुखिया मो शहबाज और कई वार्ड सदस्य मिल कर बाढ़ पीड़ितों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2017 4:09 AM

पूर्णिया : कसबा प्रखंड की संझैली पंचायत के दर्जनों बाढ़पीड़ित ने पंचायत के मुखिया पति और उपमुखिया पर बाढ़ पीड़ितों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी को सोमवार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि मुखिया पति जावेद इकबाल उपमुखिया मो शहबाज और कई वार्ड सदस्य मिल कर बाढ़ पीड़ितों से 500 से 1000 रुपये की वसूली की गयी.

पीड़ितों ने बताया कि जो लोग रुपये नहीं दे सके उन्हें बाढ़ पीड़ितों की सूची से बाहर रखा गया. आवेदन में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों के खाता में आपदा की राशि भेजी गयी है. उनसे अब जबरन 1000 रुपये की वसूली की जा रही है. इस वजह से लोग रुपये की निकासी के लिए भय वश बैंक भी नहीं जा रहे हैं. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में जुबेर साह, मो नैयर, सीताराम राय आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version