Video: BPSC ऑफिस के सामने छात्रों का प्रदर्शन जारी, बड़ी तादाद में पहुंचे अभ्यर्थी, जानें मांग

बीपीएससी कार्यालय के सामने फिर एकबार छात्रों ने प्रदर्शन किया है. मंगलवार को छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. वहीं परीक्षा नियंत्रक को हटाने की भी मांग कर दी है. बीपीएससी के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 29, 2022 1:35 PM

67वीं बीपीएससी पीटी के रिजल्ट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. लगातार दूसरे दिन भी रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों का हंगामा जारी रहा. मंगलवार को बड़ी तादाद में छात्र बीपीएससी कार्यालय के सामने पहुंच गये और विरोध में जमकर नारेबाजी की. हाथों में तख्तियां लेकर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रिजल्ट को लेकर नाराजगी जताई है और कट ऑफ विवाद को लेकर हंगामा किया है.

बीपीएससी कार्यालय के गेट पर मंगलवार को बड़ी तादाद में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. छात्रों ने मांग की है कि 67वीं बीपीएससी के प्री परीक्षा में जिन प्रश्नों के उत्तर बदले गये हैं उसके बदले कट ऑफ घटाकर रिजल्ट जारी किया जाए. इसके साथ ही छात्रों ने बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार को हटाने की मांग की है और नई एक्सपर्ट टीम बनाने की मांग की है.

बीपीएससी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कट ऑफ को लेकर भी अपनी मांग रखी है. 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा दिये कुछ अभ्यर्थियों की शिकायत है कि वो बेहद करीब जाकर फाइनल कट ऑफ से चूके हैं. अगर उन प्रश्नों के नंबर हटा दिये जाएं तो नये कट ऑफ नंबर से वो सेलेक्ट हो सकते हैं.

Also Read: बिहार के अंजन की दिल्ली में श्रद्धा जैसी हत्या, पत्नी-बेटे ने 10 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में छिपाया

बता दें कि बीपीएससी ने हाल में ही 67वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. इस बार ये पुनर्परीक्षा आयोजित की गयी थी. पेपर लीक कांड के बाद आयोजित इस परीक्षा को बेहद कड़ी निगरानी और बदले नियमों के साथ कराया गया था. लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद फिर एकबार विवाद खड़ा हुआ है.

बता दें कि बीपीएससी कार्यालय के पास सोमवार को छात्र नेता सौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. बीपीएससी 67वीं के पीटी रिजल्ट के बाद से ही हंगामा हो रहा है. सौरव कुमार ने कहा कि सामान्य वर्ग का कटऑफ 113 चला जाना कहीं-नकहीं भ्रष्टाचार और धांधली की तरफ इशारा कर रहा है.

अपनी मांगों को लेकर स्टूडेंट्स ने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेज कर जल्द-से-जल्द छात्रों को इस मुद्दे पर संज्ञान में लेने की मांग की है. प्रदर्शन के बाद स्टूडेंट्स का एक प्रतिनिधिमंडल बीपीएससी के सचिव अमरेंद्र कुमार से भी मिला और ज्ञापन सौंपा था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version