बिहार: रोज 6 से 7 ग्राहकों से जबरन बनवाती थी संबंध, देह व्यापार में धकेली गयी लड़कियों का खुलासा कर देगा दंग..

Bihar Crime News: सीतामढ़ी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ तो कई हैरान करने वाले खुलासे हुए. महिला धंधेबाजों ने नाबालिग लड़कियों को कैद करके रखा था. उनके लोकेशन बदले जाते थे ताकि कोई पकड़ ना सके. जानिये क्या खुलासा हुआ..

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2023 2:50 PM

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी में बुधवार को सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ. तीन महिलाओं और एक मकान के मालिक को जेल भेजा गया. इस दौरान रेस्क्यू की गयी नाबालिग लड़कियों ने पुलिस के सामने हैरान करने वाले खुलासे किये. जिस शातिर महिला को गिरफ्तार किया गया वो इन लड़कियों पर किस तरह अत्याचार करती थी वो जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

नाबालिग लड़की का हैरान करने वाला दावा

छापेमारी में जब सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ तो पुलिस को देखकर लड़कियां इधर-उधर भागने लगी. रेस्क्यू की गयी एक नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपित महिला उसे जबरन इस दलदल में धकेल गयी. लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपित महिला उससे जबरन देह धंधा कराती है. लड़की ने कई हैरान करने वाले दावे किये. बताया कि उससे एक दिन में आधा दर्जन से अधिक ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया जाता है. मना करने पर मारपीट की जाती है.

लोकेशन बदल लेती थी धंधेबाज

लड़की ने बताया कि उससे धंधा कराने वाली औरत बेहद चालाकी से ये घिनौना कारोबार चलाती है. वो एक से दो महीने ही एक किराये के मकान में रहती है. उसके बाद वो लड़की के साथ लोकेशन बदल लेती है. किराये का दूसरा मकान लिया जाता है. उसे मकान में कैद करके रखा जाता है. बाहर नहीं निकलने दिया जाता है.

Also Read: पटना में पालतू कुत्ते की वफादारी: काल के मुंह से घर के सभी लोगों को निकाल लिया, और फिर त्याग दिये अपने प्राण..
जाल बिछाकर पकड़ा

बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना रोड के वैष्णो देवी मंदिर के उत्तर में इशु मोहम्मद के मकान में नाबालिग लड़कियों से जबरन देह धंधा करवाया जा रहा है. जिसके बाद रेड मारा गया. पुलिस ने इसके लिए जाल बिछाया था और दो ग्राहक भेजे थे. रंगे हाथों सभी धंधेबाज पकड़े गये. आरोपित रिंकी देवी, रिंकू देवी व मुन्ना देवी को गिरफ्तार किया गया. वहीं मकान मालिक इशु मोहम्मद को भी जेल भेजा गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version