बिहार की राजनीति में आने वाला है भूचाल, 180 डिग्री घूमी है.. जाने राजनीति के चाणक्य ने क्या की भविष्यवाणी

बिहार की राजनीति में बड़े भूचाल की भविष्यवाणी राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर ने की है. उनका दावा है कि बिहार की राजनीति अभी केवल 180 डिग्री घूमी है. अभी बहुत कुछ होना बाकि है. पीके देश में राजनीति की अपनी नयी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इसे ले वो बिहार के हर जिले की यात्रा कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 2, 2022 4:33 PM

चुनाव के चाणक्य कहे जाने वाले रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है. बड़ी उटल फेर की संभावना है. उनके इस बयान से सब का ध्यान उनकी तरफ एक फिर से खींच गया है. प्रशांत किशोर सुराज यात्रा के दौरान हाजीपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति अभी 180 डिग्री घूमी है. पीछे क्या चल रहा है यह किसी को पता नहीं है. अभी देखिए प्रदेश की राजनीति कितनी बार घूमेगी. पीके ने दावा किया है कि वो 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में हवा का रुख सुराज की ओर मोड़ देंगे.

चुनाव लड़ने वालों को मिलेगी हर सुविधा

हाजीपुर में प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्ट की तरफ से जो कोई भी चुनाव लड़ेगा, उसे हर तरह के संसाधन मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं हवा का रुख इस तरफ है, हवा का रुख उस तरफ है. मगर 2025 तक वो हवा का रुख सुराज की तरफ मोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि जब पार्टी बनेगी तो पार्टी का नेता प्रशांत किशोर नहीं होगा. संगठन बनाने की जो छोटी प्रक्रिया है उसकी शुरुआत वैशाली से हुई है. मैं इसमें किसी पद का दावेदार नहीं है. आपलोगों में चुनकर कोई पार्टी का नेता होगा. इन्ही कमेटियों में से चुनकर अध्यक्ष बनाया जाएगा.

बिहार के लिए कुछ करने का है वक्त

प्रशांत किशोर ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने बिहार के लिए आज तक कुछ नहीं किया, अब करुंगा. वो तो अपने बंगले से निकल नहीं रहे हैं. हम गांव-गांव पैदल चलकर जाएंगे और समाज को जगाएंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग समितियों में आ रहे हैं और अगर समाज उन्हें चुनकर कहें कि उसे चुनाव लड़ना चाहिए, तो उन्हें चुनाव लड़ाने की चिंता प्रशांत किशोर की है. पैसे और संसाधन का इंतजाम करना मेरी जिम्मेदारी है.ये सारा इंतजाम मैं करुंगा. पीके ने कहा कि वो लोगों से बातचीत करने के बाद ही पार्टी लांच करेंगे.

Next Article

Exit mobile version