जीरो वेस्ट इवेंट बनेगा प्रकाश पर्व, लोकल लेवल पर होगी गारवेज प्रोसेसिंग, चकाचक दिखेगा पटना

356वां पावन प्रकाश गुरूपर्व का आयोजन शुरू हो चुका है. राजधानी पटना में श्रद्धालुओं का जत्था आने लगा है. इधर पटना नगर निगम ने भी इस पूरे आयोजन को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. शहर को साफ-सुंदर बनाये रखने के लिए निगम प्रशासन ने इस पूरे इवेंट को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2022 8:49 PM

पटना. 356वां पावन प्रकाश गुरूपर्व का आयोजन शुरू हो चुका है. राजधानी पटना में श्रद्धालुओं का जत्था आने लगा है. इधर पटना नगर निगम ने भी इस पूरे आयोजन को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. शहर को साफ-सुंदर बनाये रखने के लिए निगम प्रशासन ने इस पूरे इवेंट को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाने की घोषणा की है. पूरी तैयारी को लेकर नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी पटना सिटी के साथ प्रतिदिन तैयारियों एवं कार्यों की समीक्षा करने की बात कही है.

अगले एक स्पताह तक गुरुपर्व का आयोजन चलेगा

अगले एक स्पताह तक गुरुपर्व का आयोजन चलेगा. ऐसे में प्रतिदिन पटना शहर को साफ सुंदर बनाये रखने का काम नगर निगम को करना है. निगम ने इसके लिए कचरा को सोर्स प्वाइंट पर ही संग्रह कर सेग्रिगेट करने की योजना तैयार की है. मौके पर ही इसकी प्रोसेसिंग भी की जाएगी. कंगन घाट के पास पटना नगर निगम ने प्रोसेसिंग के लिए मशीन भी लगायी है. इसके लिए विशेष टीम भी तैनात की गयी है, जो कि प्रतिदिन कचरे को कलेक्ट एवं उसका निष्पादन करेगी.

सभी लंगर स्थल से कलेक्ट किया जाएगा कचरा

प्रकाश पर्व के दौरान मुख्य गुरूद्वारा तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना साहिब भवन, प्रकाश पुंज, गुरू का बाग, बाल लीला गुरूद्वारा, पर्यटक सुविधा केन्द्र, ओपी शाह सामुदायिक भवन सहित सभी स्थलों पर लगातार साफ-सफाई एवं नियमित फॉगिंग भी करवाया जा रहा है. इसके साथ ही इन स्थानों से प्रतिदिन लंगर के बाद कि गीला कचरा एवं पानी के बोतल कलेक्ट किया जाएगा है. जिसको अलग अलग कर प्रोसेस किया जाएगा. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था के समुचित संचालन के साथ सभी आवासन स्थलों पर अस्थायी शौचालयों का निर्माण एवं पूर्व से निर्मित स्थायी शौचालयों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जा रहा है. सभी स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट तथा मुख्य मार्गों का लाईट क्रियाशील है एवं पार्किंग स्थलों पर रौशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version