profilePicture

Nalanda: बिजली सुधार ठप, 8 में से केवल 2 सब-स्टेशन के लिए मिली भूमि की मंजूरी

Nalanda News: नालंदा जिले की बिजली आपूर्ति को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए 8 नए पावर सब-स्टेशन बनाने की योजना जमीन अधिग्रहण के मामले में अटक गई है. महीनों बाद भी 8 में से 6 जगहों पर भूमि का अधिग्रहण नहीं हो सका है, जिससे पूरा प्रोजेक्ट पास होने के बाद भी ठप नजर आ रहा है.

By Nishant Kumar | July 3, 2025 4:51 PM
an image

Nalanda News: बिहार राज्य सरकार की ओर से नालंदा जिले की बिजली आपूर्ति को आधुनिक और बेहतर बनाने के लिए 8 नए पावर सब-स्टेशन (PSS) के निर्माण की योजना को हरि झंडी मिल गई है. फिलहाल मामला जमीन अधिग्रहण की समस्या में उलझा हुआ है. महीनो पहले नालंदा जिले के छह प्रखंडों में इन पावर स्टेशन को स्वीकृति दी गई थी लेकिन आजतक केवल दो स्थानों पर ही जमीन की पहचान हो पाई है. बाकि 6 स्टेशन के लिए जमीन की तलाश अभी भी जारी है.

कई बार भेजे प्रशासन को पत्र

बिजली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर की ओर से कई बार जिला प्रशासन को पत्र भेजकर भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है लेकिन अब तक कोई सटीक जवाब नहीं मिला है. इस देरी का असर सीधा जिले की बिजली व्यवस्था पर पड़ रहा है क्योंकि गर्मी के कारण ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग जैसी समस्या लगातार सामने आ रही है. नालंदा सर्किल के इंजीनियर सुशिल कुमार ने बताया कि योजना को पूरा करने में भूमि अधिग्रहण की समस्या से काफी दिक्कत आ रही है. अभी तक सिर्फ डियावां (करायपरसुराय) और देकपुरा (रहुई) में जमीन तय हो सकी है. बाकी जगहों पर प्रयास किया जा रहा है.

पावर स्टेशनों की सूची

पावर स्टेशन की तकनीकी जानकारी 

हर सब-स्टेशन की क्षमता 20 मेगावाट होगी जिसमे दो-दो 10 मेगावाट के पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. इस पूरी योजना से जिले के ऊर्जा क्षमता में 160 मेगावाट की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. तकनिकी विशेषज्ञों के अनुसार पीएसएस को दो अलग अलग सोर्स से बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इस तकनीक से बिजली की क्वालिटी बेहतर होगी और ट्रिपिंग की समस्या में भारी कमी आएगी.

Also read: दामोदरपुर और कोदरकट्टा औद्योगिक एरिया में बिजली व्यवस्था होगी दुरुस्त, निवेशकों को मिलेगा फायदा

जमीन के बिना कुछ भी संभव नहीं

फिलहाल परेशानी ये है कि जब तक जमीन नहीं मिलती तब तक निर्माण एजेंसियां काम शुरू नहीं कर सकती. आम तौर पर एक पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा हो जाता है लेकिन अधिग्रहण में हो रही देरी के कारण यह पूरी परियोजना रुकी हुई है. यह काम तभी पूरा होगा जब जमीन कि समस्या का समाधान हो जाए. 

मृणाल कुमार की रिपोर्ट

संबंधित खबर

Bihar Weather Today:फिर बदला मौसम.. फिर एक्टिव होगा मानसून, पूर्णिया, मधुबनी, भागलपुर में सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Election Express: खगड़िया के चौपाल पर नेताओं के बीच हुई तीखी बहस, जनता ने उठाये जमीनी सवाल

Election Express: परसा में चौपाल पर जनता ने मुद्दों पर की बात, नेताओं देते रहे आश्वासन

Election Express: रीगा में चौपाल पर भिड़े कांग्रेस और भाजपा नेता, जनता ने उठाया किसानों का मुद्दा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version