भागलपुर दियारा में शराब को लेकर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, आधा दर्जन से अधिक अड्डों को किया गया ध्वस्त

भागलपुर के दियारा इलाके में पुलिस ने अहले सुबह 6 बजे से ही शराब को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक शराब बनाने वाले अड्डों को ध्वस्त किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 1:29 AM

भागलपुर: शराब के विरुद्ध भागलपुर पुलिस की ओर से बड़ा सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया गया. नाथनगर थाना क्षेत्र के चमनिया दियारा, शंकरपुर दियारा और दिलदारपुर दियारा में करीब छह घंटे तक चले अभियान के दौरान आधा दर्जन से अधिक शराब निर्माण के अड्डों को ध्वस्त किया गया. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर भागलपुर पुलिस जिला के अधिकांश दियारा क्षेत्र में चलाये गये इस अभियान के दौरान पांच थानों की पुलिस सहित सीआइएटी कमांडो और एंटी लीकर टास्क फोर्स के पदाधिकारी व कर्मी भी शामिल थे.

छह घंटे तक चला छापेमारी अभियान

हालांकि छह घंटे तक चले छापेमारी अभियान के दौरान किसी भी अपराधी या शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पर पुलिस ने मौके पर ही एक हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को बरामदगी स्थल पर ही नष्ट कर दिया.

नाथनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर खलीक उज्जमा ने बताया कि नाथनगर थाना क्षेत्र के चमनिया दियारा, शंकरपुर दियारा और दिलदारपुर दियारा में शराब के विरुद्ध सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अभियान में नाथनगर पुलिस सहित बरारी पुलिस, जोगसर पुलिस, तातारपुर पुलिस और विवि पुलिस के पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे. इसके अलावा सीआइएटी के पदाधिकारी और जवान सहित एंटी लीकर टास्क फोर्स के भी पदाधिकारी और जवान शामिल हुए.

सुबह 6 बजे से ही जवानों ने दियारा में ले लिया था पोजिशन

रविवार सुबह करीब छह बजे से ही सभी पदाधिकारियों और जवानों ने अपना पोजिशन ले लिया था. वहीं वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलते ही वे लोग पूरे दियारा क्षेत्र में फैल गये. करीब छह घंटे तक चले इस ऑपरेशन के दौरान आधा दर्जन से अधिक शराब बनाने की अवैध भट्टी, एक हजार लीटर से अधिक अर्ध निर्मित देसी शराब वहीं कई छोटे बड़े शराब बनाने के उपकरणों को ध्वस्त कर दिया गया.

पुलिस के द्वारा बरामद की गयी सामग्रियों में 20 लीटर देसी शराब, 2 गैस सिलिंडर, तीन चुल्हा शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दियारा क्षेत्र होने का फायदा उठाकर पुलिस की कार्रवाई को पहले ही शराब तस्करों और निर्माताओं ने भांप लिया था. जिसका फायदा उठा कर वे लोग भागने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version