तेजस्वी यादव अगले साल PMCH में भर्ती होने वाले मरीजों को देगें बड़ा तोहफा, इमरजेंसी में भी नहीं होगी परेशानी

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के नवनिर्माण का पहला चरण 2024 में पूरा हो जायेगा. पहले चरण में इस अस्पताल को करीब दो हजार बेड उपलब्ध हो जायेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2023 8:15 AM

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के नवनिर्माण का पहला चरण 2024 में पूरा हो जायेगा. पहले चरण में इस अस्पताल को करीब दो हजार बेड उपलब्ध हो जायेंगे. वर्तमान में पीएमसीएच में 1675 बेड विभिन्न विभागाें के मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. साथ ही इमरजेंसी में करीब 350 बेड हैं. पीएमसीएच के बीच की जिन बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया है, उनमें तीन मंजिला कॉटेज वार्ड, जीएनएम स्कूल, नर्सेस क्वाटर, कैदी वार्ड, लावारिस वार्ड, अधीक्षक का क्वार्टर, उपाधीक्षक का क्वाटर, प्राचार्य का क्वाटर शामिल हैं. पीएमसीएच में 70 प्रतिशत बिहार के 534 प्रखंडों से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. उनका मुफ्त में इलाज, रहने व खाने के साथ दवाओं का भी मुफ्त इंतजाम है.

Also Read: बिहार में 99 % महिलाएं शराबबंदी के साथ, 7 साल में 1.82 करोड़ लोगों ने छोड़ी शराब, देखें सर्वे की ताजा रिपोर्ट

PMCH के नवनिर्माण के कारण अभी कुछ परेशानी भी हो रही है.अस्पताल की सेवाएं परोक्ष रूप में दो भागों में बांटकर दी जा रही है. एक तरफ सर्जिकल इमरजेंसी चलाया जा रही है. उसके मरीजों को आरएसबी में भर्ती किया जाता है. इसके अलावा पीडियाट्रिक वार्ड और गाइनेकोलॉजी विभाग बीच में है. इन भवनों को भी बाद के चरणों में तोड़ा जाना है. टाटा वार्ड में मेडिकल इमरजेंसी संचालित किया जाता है, जहां से मरीजों को हथुथा व अन्य वार्डों में ट्रांसफर किया जा रहा है. नवनिर्माण के कारण नर्सों का क्वाटर परिसर में नहीं होने से उनको बाहर से ड्यूटी के लिए आना पड़ रहा है. पीएमसीएच ही ऐसा अस्पताल था, जहां लावारिस मरीजों को भर्ती कर मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती थी. अब लावारिस वार्ड नहीं रहने से ऐसे मरीजों को एनएमसीएच में रेफर कर दिया जाता है. इलाज के लिए कैदियों को भी यहां भर्ती होनेवाला वार्ड अब नहीं है.

जानकारों का कहना है कि निर्माण के काल में कुछ विभागों को पीएमसीएच से स्थानांतरित करते हुए राजधानी के दूसरे अस्पतालों में कर दिया जाना चाहिए. जानकारों का कहना है पहले चरण में दो हजार बेड मिलने से उसमें इमरजेंसी सहित भर्ती मरीजों की सेवा को बहाल करना संभव है. बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के एमडी दिनेश कुमार ने बताया कि पीएमसीएच के पहले फेज का काम 2024 में पूरा हो जायेगा. इसके बाद अगले चरण का निर्माण कार्यप्रारंभ होगा.

Next Article

Exit mobile version