अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेले के लिए पुनपुन में होगी विशेष तैयारी, सुरक्षा से सफाई तक होगी दुरुस्त

पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला को लेकर डीएम ने बुधवार को बैठक की है. बैठक में मेला के सफल संचालन और पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारी समय पर पूरा करने का निदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सफाई पेयजल, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क काउंटर तक की व्यवस्था दुरुस्त होगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2022 7:19 PM

पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की शुरूआत 9 सितंबर से होने वाली है. इसकी तैयारी को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बैठक की. बैठक में पितृपक्ष मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश, यातायात एवं परिवहन, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क काउंटर एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने मेला के सफल आयोजन हेतु पीपीटी के माध्यम से पूर्व तैयारी से संबंधित विवरणी प्रस्तुत किया।

देश-विदेश के हजारों पर्यटक पहुंचते हैं पुनपुन

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पुनपुन अन्तर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री एवं पर्यटक पहुँचते हैं। पुनपुन नदी पिंडदान स्थल पर पहुँचकर अपने पितरों की अत्मा की चिरशांति के पिंडदान एवं तर्पण करते हैं। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों में इस मेला का आयोजन नहीं हो सका। इस वर्ष मेला में काफी बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के आने की संभावना है। हम सबको सुदृढ़ व्यवस्था करते हुए तत्पर एवं मुस्तैद रहना होगा। संबंध सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समंवय करते हुए मेला का सफल आयोजन सुनिश्चित करना होगा। पर्यटन, राजस्व, रेलवे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, नगर पंचायत, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, यातायात, परिवहन सहित सभी विभागों को ससमय दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

शौचालय और चेंजिंग रूम की होगी व्यवस्था

डीएम डॉ. सिंह ने साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय एवं चेंजिंग रूम, विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, रेलवे संबंधित सुविधा, पर्यटन संबंधी व्यवस्था, विधि-व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर एक-एक कर पूर्व तैयारियों का समीक्षा की तथा आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने इन सभी बिन्दुओं पर त्रुटिहीन व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी ढिल्लो ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी मेला के सफल आयोजन हेतु नोडल पदाधिकारी रहेंगे। दोनों अधिकारी नियमित तौर पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

Next Article

Exit mobile version