बिहार की किशोरी से गुरुग्राम में यौन शोषण, तेजाब से जलाया और कुत्तों से कटवाया, तहखाने में किया बंद

बिहार के सीतामढ़ी की एक किशोरी के साथ गुरुग्राम में बर्बरता की घटना सामने आयी है. किशोरी नौकरानी का काम करती थी. जिस घर में लड़की काम करती थी, उसी घर के दो मनचले लड़कों ने उसका यौन शोषण किया और उसे तेजाब से जलाया. कुत्तों से कटवाने की भी बात सामने आयी.

By Prabhat Khabar | December 11, 2023 7:44 AM

Bihar News: हरियाणा राज्य में गुरूग्राम में नौकरानी का काम रही एक नाबालिग लड़की की सिहर पैदा कर देने वाली सच्ची वारदात सामने आ रही है. वहां सीतामढ़ी के एक गांव की 14 वर्षीय लड़की के साथ मकान मालिक के दो युवा लड़कों ने अश्लील हरकत करने के साथ-साथ उसका वीडियो क्लिप बनाकर पांच माह तक रूह कंपकंपा देने वाली यातना देते रहे. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे बरामद कर उसकी आपबीती को कलमबद्ध कर लिया गया है. पुलिस के पास मामला जाने के बाद दोनों युवक भूमिगत हो गये है. कॉन्ट्रेक्ट एजेंसी के माध्यम से लड़की और उसकी मां नौकरानी का काम करती थी. घर की जरूरत पूरी नही होने पर मां ने अपनी बेटी को भी कॉन्ट्रेक्ट एजेंसी के माध्यम से काम पर लगवा दिया था.

वीडियो क्लिप बनाकर यौन उत्पीड़न किया

लड़की को गुरूग्राम के सेक्टर 57 के घर से बरामद किया गया है. लड़की के बांह पर तेजाब से जलाने के निशान हैं. उसकी हथेलियों व चेहरे पर जख्म के निशान है. उसके पैरों पर कुत्ते के काटने और गर्दन पर खरोंच के निशान पाये गये है. पांच माह तक लड़की की यातना भरी जिंदगी की दास्तान सुनकर पुलिस भी हैरत में है. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका यौन उत्पीड़न व यातना दी गई. जबरन नंगा करके वीडियो क्लिप बनाने के बाद घर छोड़कर भागने पर वायरल कर देने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया. तेजाब से जलाया गया और उसे घर के तहखाने में बंद करके रखा गया. पांच माह तक वह बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटी रही. पांच माह तक बेटी से संपर्क करने में असफल होने पर मां ने अपने मालिक के सामने अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त की. मालिक के साथ घटनास्थल पर पहुंचने पर मां को अपनी बेटी के साथ रही क्रूरता की जानकारी मिली. तब पुलिस के सहयोग से लड़की को नर्क भरी जिंदगी से मुक्ति मिली.

Also Read: पटना: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो बना दिया कॉल गर्ल! जानिए डॉक्टर का बेटा भी कैसे बना सेक्सटॉर्शन का शिकार..

यातना कर याद कर सिहर उठती है लड़की

लेकिन दी गयी यातना को याद कर वह अब भी कांप जा रही है. बतायी कि मालिक के दोनों बेटे उसके साथ गंदी हरकत करते थे. उसे सिर्फ एक बार भोजन दिया जाता था. परिवार के लोग घर से बाहर निकलने पर उसे तहखाने में हाथ व पैर बांध कर जाते थे. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोले अधिकारी

मकान मालिक नियोक्ता शशि शर्मा और उनके दोनों बेटों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है. दोषियों के खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.

सुमन, इंस्पेक्टर, सेक्टर 51, गुरुग्राम

Next Article

Exit mobile version