15 जून तक गेहूं की होगी खरीद, 48 घंटे में किया जायेगा पैसे का भुगतान
पैक्सों व व्यापार मंडलों से गेहूं की खरीदारी जा रही है. 15 जून तक खरीद होगी. इसे लेकर सहकारिता विभाग की ओर से बताया गया है कि गेहूं बेचने वाले किसानों को 48 घंटों के भीतर भुगतान किया जा रहा है.
संवाददाता,पटना पैक्सों व व्यापार मंडलों से गेहूं की खरीदारी जा रही है. 15 जून तक खरीद होगी. इसे लेकर सहकारिता विभाग की ओर से बताया गया है कि गेहूं बेचने वाले किसानों को 48 घंटों के भीतर भुगतान किया जा रहा है. विभाग की ओर से कहा गया है कि ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण गेहूं की खरीदारी में पारदर्शिता आयी है और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गयी है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने रबी विपणन मौसम 2025-26 के लिए गेहूं खरीद की घोषणा जारी की है. इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. खरीदारी एक अप्रैल से शुरू है. विभाग की ओर से बताया गया है कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) की ओर से भी खरीद केंद्र स्थापित किये गये हैं. गेहूं बिक्री के लिए किसानों को पहले कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
