आबादी के अनुपात में हम बढ़ायेंगे आरक्षण : तेजस्वी

अतिपिछड़ा वर्ग के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को संवाद किया.

By RAKESH RANJAN | May 23, 2025 1:23 AM

संवाददाता,पटना

अतिपिछड़ा वर्ग के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को संवाद किया. तमाम बुद्धिजीवियों की तरफ से उठाये गये मुद्दों और मांगों को तसल्ली से सुनने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि वे समाज की बेहतरी के लिए वह लगातार काम करेंगे. आबादी के अनुपात में आरक्षण बढ़ाएंगे. बुद्धजीवियों से उन्होंने यह संवाद गुरुवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में किया. तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि हम इस निरंकुश एनडीए सरकार को पराजित करके रहेंगे. कहा कि अंत में ये एनडीए-भाजपा के लोग हमारी ही खींची लकीर पर चलेंगे, जैसा कि जातिगत जनगणना समेत अनेक मुद्दों पर ये हमें फॉलो करते आए हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान, विकास, बेहतरी और कल्याण के लिए हम दृढ़ संकल्पित है. एनडीए सरकार ने हमारे कार्यकाल में बढ़ायी गयी 65% आरक्षण सीमा को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया. इससे इस वर्ग को नौकरियों मे काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा/पिछड़ा और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गों की लाखों नौकरियां को भाजपाइयों ने साजिश कर करके छीना है.ये अभी भी नौकरी छीन रहे हैं.राज्य की एनडीए सरकार अति पिछड़ों के विरुद्ध कार्य कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है